Samastipur News: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले की लगातार खबरें आ रहीं हैं। अररिया, मुंगेर और भागलपुर के बाद अब समस्तीपुर में भी पुलिस पर हमले की घटना सामने आयी है। ताजा मामला जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गंज रोड स्थित वार्ड नंबर 15 की है। जहां बीते रात यौन शोषण के एक मामले में जांच के लिए गयी पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 8:45 बजे जब पुलिस टीम दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गंज रोड स्थित वार्ड नंबर 15 में यौन शोषण के आरोपी उमेश गारा जांच के लिए पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। इस दौरान उमेश गारा के बेटे गौतम गारा ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और शिकायत से जुड़े दस्तावेज को छीनने का भी प्रयास किया। वहीं उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की भी कोशिश की। इस घटना में एएसआई राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान जख्मी हो गए।
इस दौरान घायल अवस्था में जब ये लोग इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और हथियार छीनने का प्रयास किया। इसी बीच थाने से अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने उमेश गारा और गौतम गारा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उमेश गारा और उनके पुत्र गौतम गारा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दोनों अक्सर त्योहारों और आयोजनों के दौरान शांति भंग करने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही घटना में फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।