Bihar News : खगड़िया में एसपी की बड़ी कार्रवाई ! थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, झूठे केस में फंसाकर वसूली का आरोप.

Bihar News : बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अलौली थाने के बहादुरपुर ओपी पिकेट के थानाध्यक्ष अजय कुमार, दो सिपाही और दो चौकीदारों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस महकमे में मचे इस हड़कंप के बाद आम जनता राहत की सांस ले रही है। लेकिन साथ ही यह घटना पुलिसिया दमन और भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर भी पेश करती है।

जानकारी के मुताबिक मामला 13 मार्च का है जब बहादुरपुर ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर एक बोलेरो गाड़ी को रोका और उसके मालिक से अवैध वसूली की कोशिश की। पड़री निवासी आशुतोष कुमार ने इस मामले में एसपी को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस ने जानबूझकर उनके वाहन में शराब की बोतल रखी और उसकी तस्वीर खींचकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उसे थाने में लाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी गई और 80 हजार रुपये मांगे गए।

एसपी के आदेश पर हुई जांच, सभी दोषी पाए गए

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश कुमार ने सदर एसडीपीओ-2 से जांच कराई, जिसमें पूरा मामला सत्य पाया गया और प्रथम दृष्टया सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। इसके बाद एसएचओ अजय कुमार, दो कांस्टेबल और दो चौकीदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी ने साफ कहा कि कानून की आड़ में आम नागरिकों से किसी भी तरह की वसूली और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पीड़ित को लॉकअप से निकालकर एटीएम ले जाया गया

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़ित को थाने के लॉकअप में रखने के बाद पुलिस उसे एटीएम ले गई और उससे 80 हजार रुपये निकलवा लिए। घटना की पूरी प्रक्रिया सुनियोजित प्रतीत होती है, जिसमें पुलिस ने पहले झूठा आरोप लगाया। फिर अवैध वसूली की योजना बनाई और अंत में एटीएम से पैसे निकलवाकर पीड़ित को छोड़ दिया गया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले भी महेशखूंटा थाने के एक एसआई को अपराधी के मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के आरोप में निलंबित किया गया था। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति से साफ पता चलता है कि जिले में कई पुलिसकर्मी सिस्टम का दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन इस बार एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों को सजा दिलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *