
पटना, अजित ।। लंबे समय से बिहार प्रदेश कांग्रेस डॉक्टर अखिलेश सिंह को हटाए जाने की चर्चा चल रही थी लेकिन अब उसे पर आला कमान ने मोहर लगा दी है. पार्टी हाईकमान ने अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है और उनकी जगह विधायक राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इस फैसले को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेतृत्व संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. राजेश कुमार, जो अपनी बेबाक राजनीति और जनसंपर्क के लिए जाने जाते हैं, अब पार्टी की कमान संभालेंगे.

कांग्रेस का ये दांव बिहार में पार्टी के लिए फायदेमंद होगा या पार्टी के भीतर नई गुटबाजी को जन्म देगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
pncb