2025 Mahakumbh Helicopter Ride : उत्तर प्रदेश के पावन नगरी प्रयागराज में 2025 महाकुंभ का आगाज हो गया है. ऐसे में अगर आप भी आसमान से 2025 महाकुंभ का भव्य नजारा देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप कैसे महज ₹1200 में टिकट बुकिंग करके हेलीकॉप्टर से महाकुंभ का नजारा देख सकते हैं….
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2025 महाकुंभ में श्रद्धालुओं को नए-नए अनुभव मिलने वाले हैं. खासकर, इस बार महाकुंभ का मुख्य आकर्षण हेलिकॉप्टर राइड (Mahakumbh Helicopter Ride) बना हुआ है. इसकी कीमत केवल ₹1,296 हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की पहले इस हेलिकॉप्टर राइड की कीमत ₹3000 थी, जिसे अब घटाकर ₹1,296 कर दिया है….
जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर की राइड 7 से लेकर 8 मिनट तक की होगी. मतलब आप इतने मिनट तक आसमान में उड़कर 2025 महाकुंभ का भव्य दृश्य देख सकते है. ऐसे में अगर आप भी इस हेलिकॉप्ट राइड की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको https://booking.pawanhans.co.in/ की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करना होगा….
यही नहीं हेलीकॉप्टर राइड (Mahakumbh Helicopter Ride) के अलावा भी पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट की तैयारी की गई है. इसके साथ ही पर्यटक और श्रद्धालु 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो लेकर वॉटर लेजर शो तक का मजा ले सकते है….