सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। जीविका संगठन के माध्यम से प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर पशुपालकों के लिए लगाया गया। जिसमें 176 गाय भैंस का निशुल्क चिकित्सा एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया गया इस दौरान प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजलि श्रेया के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज के इस एकदिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के माध्यम से 176 गाय भैंस का निशुल्क उपचार किया गया। जिसके लिए जिला से आए डॉक्टर पप्पू कुमार वैक्सीनेशन सहायक ओंकार कुमार बलराम कुमार मृत्युंजय कुमार इस मौके पर जीविका संगठन से जुड़े प्रशिक्षण पदाधिकारी सुमित कुमार, लेखपाल रंजीत कुमार सहायक लेखापाल मुकेश कुमार सामुदायिक समन्वयक प्रतिमा कुमारी आनंद राज मुकेश कुमार एम आई एस विकास कुमार इसके साथ ही कैडर एवं कर्मी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे।