लाइव खगड़िया : चर्चित आईपीएस अधिकारी शुक्रवार को खगड़िया पहुंचे और उन्होंने जिले के मानसी, सदर प्रखंड सहित अलौली प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों के दौरा किया. इस क्रम में शिवदीप लांडे ने मानसी प्रखंड के मटिहानी घाट स्थित बुढ़ी गंडक पर बने चचरी पुल का मुआयना किया. जहां उन्होंने टीकारामपुर, सोनवर्षा और तोफिर दियारा के ग्रामीणों से बात की. इस दौरान पूर्व आईजी ने लोगों से मिलकर उनकी समस्या को समझने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने जिले के भौगोलिक स्थिति का आंकलन किया. उन्होंने पूर्व मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के गांव अलौली के शहरबान्नी का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अलौली रेलवे स्टेशन पर मक्का किसानों से भी बात की.

आईपीएस शिवदीप लांडे ने मानसी स्थित मेगा फूड पार्क को भी देखा. वहीं उन्होंने वहां पर किए जा रहे कामों की जानकारी मौजूद लोगों से ली. शिवदीप लांडे ने कहा कि खगड़िया मक्का उत्पादन में एशिया को रिप्रेजेंट करता है. मेगा फूड पार्क का संपूर्ण संचालन यहां के किसानों के लिए वरदान होगा.
शिवदीप लांडे ने जिले के लोगों से बातें की और कहा कि सात नदियों से घिरे इस जिले में कई कामों को होना है और अलौली में बहुत कार्य हुआ है, लेकिन लोगों की मूलभूत समस्याओं को अभी भी देखने की जरूरत है.

खगड़िया में पत्रकारों से बात करते हुए आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया है, लेकिन उनकी चमरी अभी भी खाकी है. उन्होंने बताया कि वे बिहार भ्रमण में कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. लेकिन खगड़िया उनमें सबसे अलग है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला मक्का उत्पादन में एशिया में अग्रणी है. यहां के किसानों का उत्पादन देश और विदेश भेजा जाता है. ऐसे किसानों को जरूरत के हिसाब से मौका मिले तो वे सबल जरूर होंगे. साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि उन्हें स्थिति को समझने की जरूरत है. सबकुछ अच्छा हो रहा है अथवा स्थिति को बदलने की जरूरत है !