नगरनौसा ब्लॉक गेट पर किराना दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, चंडी थाना क्षेत्र में यूं नाकाम हुए चोर

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरनौसा-बड़ीहा रोड स्थित नगरनौसा ब्लॉक गेट के सामने रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली। वहीं चंडी थाना अंतर्गत रामघाट-रामपुर मार्ग लोदीपुर गांव के पास पर एक अन्य दुकान में चोरी की नाकाम कोशिश की गई। इन घटनाओं ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के नुरूदीनपुर गांव निवासी और पीड़ित दुकानदार रणधीर सिंह ने बताया कि रोज की तरह उन्होंने रविवार रात अपनी दुकान बंद की और घर चले गए। रात करीब दो बजे मकान मालिक ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है।

दुकान पहुंचने पर रणधीर सिंह ने देखा कि ताले टूटे हुए थे और दुकान से 66,000 रुपये नकद और 84,000 रुपये का सामान गायब था। चोरी की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

चंडी थाना क्षेत्र में चोरी का असफल प्रयासः उधर, बीती रात चंडी थाना क्षेत्र के रामघाट-रामपुर मार्ग पर स्थित लोदीपुर बोधी बिगहा गांव में शंकर कुमार की किराना दुकान में चोरी की कोशिश की गई। चोरों ने शटर के दोनों तरफ के ताले काट दिए, लेकिन इंटरलॉक तोड़ने में नाकाम रहे। इससे दुकान के अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ।

नगरनौसा की घटना के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में रोष है। पुलिस गश्ती की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ने का आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *