लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और सफल छात्र- छात्राओं के बीच खुशी की लहर है. एसपी एमएचएस राजधाम महेशखूंट की छात्रा अंशु कुमारी एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पहाड़चक तेलोंछ चौथम की छात्रा मौसम कुमारी ने 479-479 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिला टॉपर रहीं हैं.

जबकि गांधी हाई स्कूल बेलदौर के छात्र आशुतोष कुमार ने 478 अंक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमनी मानसी के छात्रा रविश कुमार 478 अंक, नवयुग डुमरी बेलाही बेलदौर के छात्र आदित्य कुमार ने 478 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सकेंड जिला टॉपर रहें हैं. वहीं जेएनकेटी इंटर स्कूल खगड़िया के छात्र जयंत कुमार ने 477 अंक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोरियामी की छात्रा भारती कुमारी 477 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं. सभी सफल छात्र- छात्राओं को शुभकामना व बधाई मिलने का सिलसिला जारी है.

इधर जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र भानू कुमार ने 471 अंक, जेएनकेटी इंटर स्कूल खगड़िया के छात्र मोहित कुमार ने 471 अंक, +2 श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के छात्र कुंदन कुमार ने 460 अंक, जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र शिवशंकर कुमार 458 अंक, उच्च माध्यमिक विद्यालय लदौड़ा, अलौली की छात्रा प्रियांजली ने 462 अंक, उत्क्रमित हाई स्कूल बंदेहरा, परबत्ता के छात्र आशीष कुमार ने 458 अंक, बिहार केशरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग की छात्रा ब्यूटी कुमारी ने 446 अंक व छात्र प्रिंस कुमार ने 450 अंक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय करना की छात्रा रश्मि कुमारी ने 445 अंक व तुलसी कुमारी ने 400 अंक हासिल किया है.

सार्वजनिक रामवती उच्चविद्यालय तेमथा के छात्र अभिजित आदर्श ने 436 अंक, उच्चतर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर उर्फ रहीमपुर की छात्रा अंजू प्रिया ने 434 अंक, लोकेश कुमार 437 अंक, मोहित कुमार 428 अंक, प्रिति कुमारी 414 अंक, उत्क्रमित हाई स्कूल रामपुर उर्फ रहिमपुर की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने 444 अंक, प्लस टू उच्च विद्यालय कन्हैयाचक की छात्रा कुमकुम कुमार ने 439, पलक कुमारी 431, प्रिंस कुमार 431 अंक, पायल कुमारी 425 अंक, आयुषी आर्या 400 अंक, बिहार केशरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुज़ुर्ग की छात्रा अंजली कुमारी ने अंक 433, ब्रह्मा हाई स्कूल पिपरा (चौथम) की छात्रा शिक्षक संतोष कुमार मिश्र एवं स्वेता मिश्रा की पुत्री सोनाक्षी प्रिया ने 424 अंक, जगन्नाथ राम हाई स्कूल सलारपुर के छात्र सोनू कुमार ने 427 अंक, +2 श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव की छात्रा निशा कुमारी 419 अंक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करना की छात्रा नेहा कुमारी 415 अंक, जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र अमन कुमार ने 433 अंक, निर्भय कुमार ने 408 अंक, पंडित सरयु हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुज़ुर्ग की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 383, सुनिधि कुमारी 386 अंक, उर्दू हाई स्कूल मड़ैया की छात्रा गुड़िया कुमारी ने 396 अंक, भानूकुताय बालिका उच्च विद्यालय कुल्हड़िया की छात्रा विद्या कुमारी ने 326 अंक एवं उनकी बहन भारती कुमारी ने 318 अंक, चामालाल मंडल विद्यालय कोलवारा का छात्र राहुल कुमार 341 अंक, अजित कुमार ने 374 अंक, सचिन कुमार ने 342 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है.