सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। विकास आयुक्त बांका के आदेश के आलोक में फूली डूमर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायत की मुखिया गणो पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए दिनांक एवं समय के आधार पर पंचायत भवन या समुदायिक भवन में उन्मुखीकरण एंव कार्य शाला आयोजित करने को कहा गया है। साथ ही 10 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक चलने वाला इस सर्वेक्षण कार्य क्रय की जानकारी पंचायत के लाभुकों को देते हुए नारधारित थितीयो में आने को लेकर प्रेरीत करेंगे आज 13 जनवरी से कैसा पंचायत से पंचायत भवन में बि डी ओ कृष्णा कुमार एवं कैसा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के उपस्थित में कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया है।
इसी कड़ी में पंचायत केंदुआर में 15 जनवरी दक्षिणी कोझी पंचायत में 16 जनवरी पंचायत पथडडा मे17 जनवरी पंचायत खेसर में 18 जनवरी पंचायत भितिया में 20 जनवरी पंचायत राता में 21 जनवरी पंचायत तेलिया पहाड़ मे22 जनवरी पंचायत फुल्लीडुमर में 23 जनवरी पंचायत उत्तरीय कोझी में 24 जनवरी पंचायत सादपुर में 25 जनवरी को पंचायत भवन प्रांगण या समुदायिक भवन प्रांगण परी सर में उन्मुखीकरण या कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।