आज मकर संक्रांति.. लालू प्रसाद देंगे दही-चूड़ा भोज, चुनिंदा नेता ही होंगे शामिल

मकर संक्रांति के मौके पर बिहार की सियासत में दही-चूड़ा पॉलिटिक्स की खूब चर्चा होती है। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता है हालांकि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद का दही-चूड़ा भोज हर साल खास होता है। इस बाल भी लालू प्रसाद की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है लेकिन इस भोज में खास नेताओं को ही बुलाया गया है।

दरअसल, बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति का खास महत्व रहा है। इस दिन सियासी समीकरण बिगड़ते और बनते हैं हालांकि इस बार के मकर संक्रांति में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है, हालांकि कुछ दिनों पहले तक इसकी चर्चा जरूर थी लेकिन बात आई गई हो गई। लालू प्रसाद ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का खुला ऑफर दिया था लेकिन नीतीश कुमार के द्वारा उनका ऑफर ठुकराए जाने के बाद कयासों पर विराम लग गया था।

इसी बीच आज राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद की तरफ से पारंपरिक दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है। दो दिन पहले से ही राबड़ी आवास में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। जानकारी के मुताबिक, इस भोज में सिर्फ चुनिंदा नेताओं का ही बुलाया गया है। कुछ साल पहले तक पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों के लिए राबड़ी आवास में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता था लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी चुनिंदा नेताओं को ही भोज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *