मर जायेंगे लेकिन माफी नहीं मांगेंगे… बीपीएससी मामले में खान सर का खुला ऐलान

छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कराने वाले फैजल खान उर्फ खान सर बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC पर हत्थे से उखड़ गये हैं. खान सर ने आज कहा- BPSC ने मुझे लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है. हम बीपीएससी से माफी नहीं मांगेंगे, भले ही मुझ पर क्रिमिनल केस हो जाये और दो साल की सजा हो जाए. मैं जेल जाने को भी तैयार हूं.

दरअसल खान सर बीपीएससी की लीगल नोटिस मिलने के बाद भड़के हैं. बीपीएससी ने उन्हें लीगल नोटिस भेज कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. बीपीएससी कह रही है कि खान सर ने अनर्गल आरोप लगाये हैं, जिसमें कोई तथ्य नहीं है. इसलिए वे माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ आपराधिक केस किया जायेगा. खान सर के अलावा गुरू रहमान और प्रशांत किशोर जैसे लोगों को बिहार लोक सेवा आयोग ने लीगल नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को लेकर जो आरोप लगा रहे हैं उसका सबूत पेश करें या सार्वजनिक माफी मांगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *