Samastipur News : समस्तीपुर – रोसड़ा रेल खंड के रेल फाटक संख्या 33 के समीप एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी। मृतिका की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवारी गांव अंतर्गत वार्ड 15 निवासी रंजीत साह की पुत्री 16 रशिया अंशु कुमारी के रूप में हुई है। किशोरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी है। सूचना पर अंगारघाट पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया गया है कि इस मामले में परिजनों ने दो दिन पूर्व अंगारघाट थाना में किशोरी के लापता होने की सुचना दी थी। जिसमें गांव के ही एक युवक को आरोपित किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इस बीच सोमवार की दोपहर किशोरी का शव समस्तीपुर – रोसड़ा रेल खंड के रेल फाटक संख्या 33 के समीप से बरामद किया गया है।
ग्रामीण के अनुसार किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दो दिन पहले वह अचानक घर से लापता हो गयी थी। जिसके बाद सोमवार को उसका शव रेल लाइन पर मिला। आशंका जतायी जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी के हत्या की गयी है और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को रेल लाइन पर रख दिया गया है।
इस मामले में अंगारघाट थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में रेवारी गांव के एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।