लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे। LJP(R) सुप्रीमो चिराग पासवान ने राज्यपाल का स्वागत किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।
इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चिराग पासवान और उनके समस्त परिवार से भी मुलाकात की और सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मकर संक्रांति सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है। उन्होंने कहा कि अभी महाकुंभ का मेला चल रहा है हम भी महाकुंभ जाने वाले है। पांच दिनों का कार्यक्रम है। शायद 6, 7, या 8 फरवरी को वहां जाएंगे। उनकी तरफ से कोई डेट अभी फिक्स नहीं हुआ है। उनकी तरफ से सिर्फ इनविटेशन आया है।
जूना अखाड़ा परमार्थ निकेतन और तीन-चार जगह से निमंत्रण आया हुआ है। कुंभ में तो जाना ही है साथ ही उनके आश्रम में थोड़ा वक्त बिताना है। मकर संक्रांति को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार का दही चूड़ा शानदार है कल से खा रहे हैं।