Cyber Fraud : इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों से ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मिर्जापुर गंज गोपालपुर निवासी राजेश रंजन सिंह के पुत्र आशीर्वाद कुमार से साइबर ठगों ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करीब 9 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए।
इस मामले में आशीर्वाद कुमार ने साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।
आशीर्वाद ने अपने आवेदन में कहा है कि वह ‘गणेशा वीआईपी’ नाम का ऑनलाइन गेम खेलता था। इस गेम की जानकारी उनके एक सहरसा निवासी दोस्त अभिनव ने दी थी। इस दौरन अभिनव ने खुद को इस गेम ऍप का मैनेजर बताया और उसने आशीर्वाद को विश्वास दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। जिसके बाद उन्हें यह गेम खेलने की सलाह दी थी और कहा कि उसका ‘मॉनिटर जॉनी’ नाम से टेलीग्राम ग्रुप है।
इसके बाद आशीर्वाद ने उस गेम में पैसा जमा किया। जब गेम में उसका पैसे बढ़कर करीब 9 लाख 90 हजार रुपये हो गए, तब गेम के प्रमुख ने उसकेआईडी को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आशीर्वाद ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। साइबर पुलिस ने इस मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए से उसके 65 हजार रुपये वापस दिला दिया है और बाकी राशि की वसूली के लिए जुटी हुई है।
इस मामले में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि साइबर ठगों ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए आशीर्वाद कुमार से करीब 9 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले उनके नेत्तृत्व में इंस्पेक्टर मनीष कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का शिकार हुएउक्त युवक को 65 हजार रुपए वापस दिलाने में सफलता हासिल की है और पुलिस बाकी राशि की वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही है।