दिल्ली के विधायक का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दिल्ली संगम विहार से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक चंदन चौधरी जिले के परबत्ता प्रखंड के पैतृक गांव चकप्रयाग पहुंचने पर ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया. वहीं विधायक चंदन कुमार चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि सभी के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिला है‌ और वे जनता की सेवा के लिए पहले से भी तत्पर रहे हैं. उन्हें गर्व है कि वे बिहारी से हैं और वे बिहार के लोगो को दिल्ली में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे.

मौके पर बिहार की राजनीति पर विधायक ने कहा कि बिहार में इस बार पुन: एनडीए की सरकार बनेगी. क्योंकि भाजपा के प्रति देशवासियों को अखंड विश्वास है. वहीं वयोवृद्ध ग्रामीण शशिकांत चौधरी उर्फ उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि चकप्रयाग गांव में स्थापित भगवान् महावीर की असीम कृपा से चंदन कुमार चौधरी दिल्ली में विधायक बने हैं. जो गांव व जिला ही नहीं बल्कि राज्य के लिए भी गौरव की बात है.

बताते चलें कि विधायक चंदन कुमार चौधरी का तीन दिवसीय गांव भ्रमण का कार्यक्रम है. इस क्रम में वे अपने कूल देवी-देवता सहित चकप्रयाग, कन्हैयाचक, नयागांव, बिशौनी आदि गांवों में स्थापित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया. मौके पर कौशल किशोर चौधरी, बरूण चौधरी, वकील चौधरी, बेदानंद चौधरी, चरित्र चौधरी, नवलकिशोर चौधरी, गणेश ठाकुर, श्री निवास चौधरी, पंडित रमेश चौधरी, प्रभाष चौधरी, मुकेश चौधरी, परमानन्द चौधरी, अनिल चौधरी, सत्यदेव चौधरी, अमित कुमार, मिथलेश चौधरी, प्रमोद चौधरी, अस्तानंद चौधरी, सर्वोध चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, छेदी चौधरी, सुखदेव चौधरी, उग्र मोहन राय, परमानन्द राय, राजन कुमार, दिलजीत कुमार, मनोज राय, केदार राय, गौतम चौधरी, रौशन राय आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *