राजधानी दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों जगहों पर जांच की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम होने की झूठी सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर गहन जांच की।


अधिकारी ने बताया कि स्मारकों के परिसर में बम होने के बारे में सुबह 9.03 बजे कॉल आई और टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि हमने मौके पर एक दमकल गाड़ी भेजी और गहन जांच की। हालांकि, मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।


