बक्सर को 70 रनों से हराकर दानापुर की टीम दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचीं 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के किला मैदान में चल रहे 19 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को चौथे दिन के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद की चेयरमैन मो० कमरून निशा, विशिष्ट अतिथि कमलेश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सरोजा देवी, नगर परिषद चौसा के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज यादव एवं इटाढी नगर परिषद के अध्यक्ष संजय पाठक, जिला परिषद सदस्य ममता देवी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट कर किया। तत्पश्चात परंपरागत रूप से  राष्ट्रगान एवं आतिशबाजी की गई।

 

मैच के दौरान आयोजन समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के अलावे डा तनवीर फरीदी, संजय राय, झब्बू राय,ओम जी यादव, बबलू, बलली ,ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे,  सेठ छन्नूलाल, राजेश यादव, इंद्र प्रताप सिंह इत्यादि मौजूद थे। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में दानापुर की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें सूर्य प्रकाश ने सर्वाधिक 81 रन, रौनित ने 47 रन, सुमन ने 24, अकिंत ने 21 रनों का योगदान मुख्य रूप से किया। बक्सर की तरफ से अमित ने 3, शाहबाज एवं शुभम ने दो दो जब की विकास पटेल ने एक विकेट प्राप्त किया। इसके जवाब में खेलते हुए फैज एकादश बक्सर की पूरी टीम 20 ओवर में 135 ही रन ही बना सकी। जिसमें अनुभव और विकास पटेल ने 25, 25 रन की जबकि सलमान ने 24 रनों का मुख्य रूप से योगदान किया। दानापुर की तरफ से हर्षित, केशव ,अभिजीत ने दो-दो जबकि अभय सुमन तथा सूर्य प्रकाश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

 

इस प्रकार दानापुर रेलवे ने मैच 70 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पार्षद प्रतिनिधि गणेश यादव के द्वारा सूर्य प्रकाश को दिया गया। बुधवार का मैच मुजफ्फरपुर बनाम मुगलसराय रेलवे के बीच खेला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *