समस्तीपुर जिले में एक बार फिर आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चाय बेचने वाले व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ, जिसका कारण सिर्फ बकाया उधारी था। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या छोटी-छोटी बातों पर कानून को हाथ में लेना आम बात हो गई है?
मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मदुदवाद गांव का है, जहां शुक्रवार रात करीब 9 बजे चाय दुकानदार मनोज महतो पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। मनोज महतो ने बताया कि गांव की मीता देवी ने उन्हें 30 हजार रुपये लौटाने के बहाने अपने घर बुलाया था। लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंचे, मीता देवी के पुत्र पंकज राम और उसके दो सहयोगियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने न सिर्फ मनोज महतो को बेरहमी से पीटा, बल्कि बेहोश होने के बाद उन्हें सुनसान सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस की रात की गश्ती टीम को वह गंभीर अवस्था में मिले, जिसके बाद उन्हें पहले मोहिउद्दीन नगर पीएचसी और फिर समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों के अनुसार, उन्हें सुबह 4 बजे पुलिस द्वारा सूचना दी गई। मनोज की बेटी गुड़िया देवी ने बताया कि उनके पिता का एक पैर टूट गया है और सिर पर गहरी चोटें हैं। परिवार का आरोप है कि यह हमला पूरी तरह से जान से मारने की नीयत से किया गया।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि यह फिलहाल मारपीट का मामला प्रतीत होता है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।