प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga का Sunday…2 चरणों में नहीं आएगी बिजली, जानिए अपने मोहल्ले का हाल…रहिए तैयार Power Cuts|
रविवार को कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी। जानें कहां-कहां कटेगी लाइट। रविवार को दरभंगा के विभिन्न इलाकों में LT केबलिंग और मेंटेनेंस (Maintenance) कार्यों के कारण कई जगहों पर बिजली आपूर्ति (Power Supply) बाधित रहेगी। AE (Urban) दरभंगा बिजली विभाग ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी की है।
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 11kV CM SCIENCE Feeder पर लालबाग पब्लिक स्कूल के निकट LT केबलिंग और मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस दौरान इन क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी:
-
दरभंगा टावर
-
जेठयाइ कब्रिस्तान
-
नगर निगम
-
सेनापथ मोहल्ला
-
सुभाष चौक
-
मशरफ बाजार
-
शिवाजीनगर
-
फुलवारी
-
गुल्लोवारा
-
नाका नंबर-04
-
केलामंडी
दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक भी रहेगा बिजली संकट
इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 11kV TOWER Feeder पर मखनाही पोखर के निकट LT केबलिंग और मेंटेनेंस का कार्य होगा। इस समय जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, वे हैं:
-
मखनाही पोखर
-
कुम्हारटोली
-
जुड़ावन सिंह रोड
-
नकती पुल
-
गांधी चौक
-
नाग मंदिर गली
11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक सैद नगर फीडर बंद रहेगा
इसके अलावा, 13 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, 33/11kV जेल पावर सबस्टेशन (PSS) से निकलने वाले सैद नगर फीडर पर पेड़ की टहनियाँ काटने और स्विच बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते इन इलाकों में बिजली सेवा बाधित रहेगी:
-
सैद नगर
-
मिथिला नगर
-
शास्त्री नगर
-
राजेंद्र नगर
-
जनकपुरी
-
अभंडा
-
हाउसिंग बोर्ड
-
खराजपुर
-
एकमी रोड
-
फ्रेंड्स कॉलोनी
बिजली विभाग की अपील
बिजली विभाग ने संबंधित क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे कार्य के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें और समझदारी से बिजली का उपयोग करें। विभाग ने यह भी कहा है कि आवश्यकतानुसार काम को जल्दी पूरा कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।