न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के दलसागर खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय मोहम्मद आलम मेमोरियल फुटबॉल वनडे मैच का उद्घाटन बिहार सचिव मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय डॉक्टर दिलशाद आलम व विधायक डुमराव अजीत कुशवाहा, नगर परिषद बक्सर अध्यक्षा कमरुन निशा ने संयुक्त रूप से किया। बिहार एवं उत्तर प्रदेश की टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें बिहार की टीम 6/5 से जीत दर्ज किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परवेज आलम ने कहा कि पिताजी की याद में हर साल ऐतिहासिक फुटबॉल मैच का आयोजन करवाते है जिसमें हजारों लोग सम्मिलित होते हैं और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलशाद आलम एवं अजीत कुशवाहा सिंह विधायक डुमरांव में फुटबॉल मैच को खूब सराहा और विजेता उपविजेता को ट्रॉफी दी। मौके पर कार्यक्रम की कमेंट्री कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक साबित रोहतास्वी ने कहा की खेल से शरीर और मन दोनों ठीक रहते हैं। उनकी बातों पर दर्शक दीघा मे खूब ताली बजी। मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत शाल एवं माला पहनकर किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य में फुटबॉल जैसे खेल को बढ़ावा देने की जरूरत की बात करी इसके लिए सरकार राज्य सरकार केंद्र सरकार से बात करने की भी बात की गई। खिलाड़ियों की खेल और उनके शिष्टाचार ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।
अंत में नारियल तोड़ने वाले को भी पुरस्कृत किया गया डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि नारियल तोड़ने वाले व्यक्ति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम अंकित करने के लिए कोशिश की जाएगी। मौके पर अमित सिंह, रमेश सिंह, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, ज्योति प्रकाश, इस्तिया आलम, हामिद रज़ा, अधिवक्ता मुर्शिद रज़ा, वाक़र्, आदिल खाँ, जुनैद अंसारी, महताब अंसारी, वसीम अंसारी, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी इस्लाम अंसारी, मनोज, जयराम, शंकर सिंह, अभिमन्यु कुशवाहा, वसीम, नसीरुद्दीन, इश्तियाक आदि सहित संस्था एवं कमेटी के अनेको लोग उपस्थित रहे।