बैग काटकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी
Chhapra: जलालपुर थानान्तर्गत जलालपुर बाजार में विगत 23 मार्च को अज्ञात चोरों द्वारा 01 व्यक्ति का बैग काटकर 40 हजार रूपया चोरी कर लेने की घटना घटित हुई थी। जिसको लेकर पीड़ित रामवृक्ष प्रसाद, पिता-कुँवरदेव प्रसाद, साकिन गम्हरिया कला, थाना-जलालपुर, जिला-सारण के लिखित आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-54/25, दिनांक-23. 03.25, धारा-303(2)/318 (4) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर चोरी गयी 34,500 रू एवं 01 मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में रिविलगंज थाना कांड सं0-28/25 एवं 303/24 के चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया। इनके निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. आकाश तिवारी, पिता-स्व० मुन्ना तिवारी, ग्राम-दुर्गापुर, थाना-मांझी, जिला-सारण।
जप्त सामानों की विवरणी
1. नगद राशि- 34,500 रू, 2. मोबाइल-01