दरभंगा में नाबालिग लड़की का अपहरण, गड्ढे में पलटी बोलेरो

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा देशज टाइम्स। कमतौल से इस वक्त की दो बड़ी खबर है। कमतौल में नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है। वहीं, स्थानीय एक गड्ढे में पलटी बोलेरो से 1609 लीटर नेपाली देसी शराब पुलिस ने बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर

कमतौल (Kamtoul): पुलिस ने मिल्की बेलबारा जाने वाली कच्ची सड़क किनारे गड्ढे में पलटी बिना नंबर की बोलेरो पिकअप से भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब (Nepali Local Liquor) बरामद की है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि गड्ढे में गाड़ी पलटने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
तलाशी के दौरान इधर-उधर बिखरे 25 प्लास्टिक के बोरों से 3625 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई। साथ ही, बोलेरो पिकअप पर लदे 12 प्लास्टिक बोरों से भी 1740 बोतल शराब मिली।

कुल मिलाकर पुलिस ने 1609 लीटर शराब जब्त की है।
बिना नंबर की बोलेरो पिकअप को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मामले की छानबीन अनि रामाशंकर पांडेय कर रहे हैं।

Hindi Subhead – गड्ढे में पलटी गाड़ी से बड़ी बरामदगी
पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के इस नेटवर्क की पूरी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।

कमतौल में नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपित की पहचान

कमतौल (Kamtoul): थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण (Kidnapping) का मामला सामने आया है।
पीड़िता की मां ने शनिवार को कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

हाईलाइट्स (Highlights):

  • बुधवार को करीब 4 बजे दो अज्ञात युवक नाबालिग को बाइक पर जबरन बैठाकर भाग गए।

  • खोजबीन के दौरान पता चला कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर गांव के हरिहर पासवान का पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ आयुष ने एक साथी के साथ मिलकर अपहरण किया है।

  • पुष्टि के लिए परिजनों ने बिट्टू के घर भवानीपुर जाकर पूछताछ की, लेकिन वहां उनके साथ दुर्व्यवहार कर भगा दिया गया।

Hindi Subhead – आरोपी की पहचान, तलाश जारी
मामले की जांच पीएसआई अभिलाषा कुमारी कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *