जिलास्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के विजेताओं को डॉ. राहुल राज ने किया सम्मानित

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड में स्मृतिशेष स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन होते हुए, इनई की टीम को विजेता घोषित किया गया।

विजयी टीम को सम्मानित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राहुल राज ने उपस्थित होकर विजयी टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने स्मृतिशेष कृष्ण कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित भी की।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. राहुल राज के करकमलों से हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्सुकता और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हार और जीत दोनों जीवन का हिस्सा हैं, और हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए। इस मानसिकता के साथ हमें हमेशा अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए।

डॉ. राहुल राज ने विजयी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि युवा खिलाड़ियों को एक नया आयाम और पहचान भी दिलाते हैं।

कार्यक्रम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज, एस.डी.एस. कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, आकाश सिंह, भीम सिंह और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समूचे वातावरण में वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर खुशी का माहौल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *