मुजफ्फरपुर के नवयुवक समिति, छोटी सरैयागंज के सभागार में अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच द्वारा बैठक सह दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती-राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया। अध्यक्षता मंच के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गुप्ता, संचालन संजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अनिल गुप्ता ने किया। आगंतुकों का स्वागत राकेश कुमार गुप्ता ने किया।
मंत्री गुप्ता ने कहा कि अपनी आबादी के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित अमर शहीद वंशी चाचा शहादत समारोह में लाखों लोग शामिल होंगे। प्रदेश संयोजक गुप्ता ने कहा कि 13 अप्रैल को कानू हलवाई समाज अपनी चट्टानी एकता का परिचय देगा।
कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपमेयर डॉ. मोनालिसा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अंकित, डॉ. रवि कुमार गुप्ता, डॉ. गोबिंद प्रसाद, प्रो. जन्मेजय प्रसाद, सुप्रिया कुमारी, नवल किशोर गुप्ता, संतोष कुमार विक्की, ललन कुमार साह, मुन्ना कुमार गुप्ता, अनुपम गुप्ता, मिथुन कुमार गुप्ता, डॉ. डी.एन. साह, रामबाबू साह, शीतल गुप्ता, विजय गुप्ता, विजय साह, संजय कुमार गुप्ता, बिनोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार साह, धर्मवीर साह, रीतेश कानू, मोहन कुमार गुप्ता, मुनचुन गुप्ता, लक्ष्मी साह, राजीव कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, रम्भू साह, रविशंकर गुप्ता, रामचंद्र साह आदि उपस्थित थे।