सैफ अली खान के स्टाफ का परिचित निकला हम’लावर? जानें कहां तक पहुंची मुंबई पुलिस की जांच

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि सैफ के घर में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे हमला हुआ। ऐसे में उन्होंने रात 12.00 बजे से लेकर तड़के 2.30 बजे तक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। हालांकि, इस बीच कोई भी शख्स घर के अंदर जाता नहीं दिखा, लेकिन 12 बजे से पहले उन्हें एक शख्स दिखा।जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने आधिकारिक बयान में कहा, “बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभी तक की जांच में, हमने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो चोरी के इरादे से बांद्रा (पश्चिम) स्थित सैफ अली खान के घर ‘सतगुरु शरण’ के अंदर जाता दिखा। संदिग्ध ने ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।”दीक्षित गोदाम ने आगे कहा, “आरोपी अभी भी फरार है और अपराधी का पता लगाने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन से छह पुलिस टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है और उस संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसने अभिनेता के घर में घुसकर चाकू घोंपा है।”

मुंबई पुलिस के अनुसार, हमलावर कथित तौर पर सैफ के स्टाफ से जुड़ा हुआ है। उनके हाउसहेल्प का परिचित है। बता दें, अभी पुलिस स्टाफ से पूछताछ कर रही है। बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका एलियामा फिलिप्स उर्फ ​​लीमा ने रात करीब 2 बजे सबसे पहले लुटेरे को देखा था। लीमा की ही आवाज सुनकर सैफ उठकर बाहर आए थे और लुटेरे से अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *