Chhapra: विगत दिनों मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान छपरा केंद्रीय विद्यालय की जमीन की मांग छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने की थी। जिसके बाद त्वरित रूप से केंद्रीय विद्यालय के लिए भवन के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य आगे बढ़ा है.
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने गुरुवार को छपरा में केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चयनित भूमि की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।
निरीक्षण के क्रम में विधायक डॉ गुप्ता ने दरोगा राय चौक से आगे, जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुए केंद्रीय विद्यालय की चयनित भूमि के पीछे से जगदम ढाला तक दो लेन की सड़क निर्माण की योजना पर भी चर्चा की।
इस दौरान विधायक ने कहा की एनडीए की सरकार प्रगति की सरकार है, जो हमेशा से जनसुविधा के बारे में जमीनी स्तर पर कार्य करती है. विशेष रूप से क्षेत्रवासियों के तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने पहल करते हुए मेरी मांग को पूर्ण किया.
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ अंचलाधिकारी सदर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है, क्योंकि इससे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और यातायात में सुधार की उम्मीद है।