CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप स्थित खाना जंक्शन होटल में ग्राहकों को खाना खिलाने के साथ-साथ भोजन की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाये जाने का खुलासा के बाद सरण पुलिस द्वारा उस होटल को सील कर दिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर मुफस्सिल थानान्तर्गत अनैतिक देह व्यापार के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना मिली कि थानान्तर्गत नेवाजी टोला के समीप खाना जक्शन होटल के संचालक संजय कुमार सिंह के द्वारा अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है.
प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय एवं परि० पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठन कर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में उक्त होटल के 02 कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में कुछ लोग पकड़ायें एवं कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-26/25 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है. इसी कड़ी में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त खाना जक्शन होटल को सील किया गया है.
उस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर थाना क्षेत्र के बाद तेलपा निवासी महावीर यादव, भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो गांव निवासी पिंटु कुमार उर्फ पिकू कुमार राय एवं मुज्जफरपुर जिला के बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव निवासी पंकज मांझी शामिल हैं. जिनके पास से मोबाइल- 01 कांडोम-12 एवं एक डी०वी०आर० जब्त किया गया है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डु, परि० पुलिस उपाधीक्षक ईशा गुप्ता, पु०नि० विशाल आनंद थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना एवं अन्य कर्मी शामिल थे.