19 वें फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बन पटना ने जमाया ट्रॉफी पर कब्ज़ा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

19 वें फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में मुजफ्फरपुर को हराकर विजेता विजेता ट्राफी पर पटना की टीम ने कब्ज़ा जमा लिया। इस तरह नगर के किला मैदान में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक खेले जा रहे फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन हो गया। फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि फैज के अभिन्न मित्रों में से एक पूर्व सांसद जहानाबाद डॉक्टर अरूण कुमार और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

 

फ़ाइनल मैच के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ अरुण कुमार ने फ़ैज़ अहमद को अपनी  भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि फैज अमर हो गया है। उसकी पुण्यतिथि पर इस तरह का आयोजन एवं बक्सर की अपार जनता का प्रेम एवं उत्साह देखने योग्य है। उन्होंने इस आयोजन को निर्वाध रूप से आयोजित करने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई एवं साधुवाद दिया। फाइनल के विजेता टीम को 1 लाख एक रुपया जो कि डॉ० तनवीर फरीदी एवं शानदार ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम मुजफ्फरपुर को 50001 पुरस्कार डा० सुजीत कुमार द्वारा विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया। वही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आकाश राज पटना को ट्रॉफी एवं नगद 11000 का पुरस्कार राम इकबाल सिंह यादव द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंगल महरूम को दिया गया इसके अलावे कई पुरस्कार ओम जी यादव तथा सुरेश अग्रवाल द्वारा रणजी खिलाड़ियों को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

पटना के शमीम राठौर की घातक गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुयी मुजफ्फरपुर की टीम 

फाइनल मैच में पटना ने मुजफ्फरपुर को एकतरफा मुकाबले में 96 रन से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें समीम राठौर एवं मंगल महरुर ने 40 – 40, विपिन सौरव ने 53, कुमार रजनीश ने 31, हर्ष राज ने नाबाद 25 रन, आकाश राज ने 19 रनों का योगदान किया। मुजफ्फरपुर की तरफ से आदित्य एवं हंसराज ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। इसके जवाब में खेलते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 14.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 134 रन ही बना सके। जिसमें अतुल प्रियंका ने सर्वाधिक 35 रन आकाश सिंह ने 19 रन रजनीकांत ने 14 तथा सोनू ने 12 तथा सुदर्शन ने 27 रनों का योगदान किया। शमीम राठौर की घातक गेंदबाजी 5 विकेट, सूरज कश्यप ने दो जबकि आकाश आदित्य एवं कुंदन एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैच में बीसीए के अम्पायर राजेश यादव एवं जितेंद्र राय थे। कमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जायसवाल स्कोर रोहित कुमार एवं अंकित साहनी एवं सजीव प्रसारण सुशांत ब्लास्टर के द्वारा किया गया।

 

मैच के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडे द्वारा किया गया। मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों में संजय राय, गुड्डू सिंह, फसीह आलम, नंदू पांडे, पप्पू चौबे, इंद्र प्रताप सिंह,  बबलू बल्ली, मनीष पासवान, पुष्पराज, सैफ अंसारी, टार्जन खान, राजेश यादव, शमीम अंसारी, मनीष कुमार, झब्बू राय, मनोज राय, नगर परिषद् के सभी सम्मानित वार्ड पार्षद इत्यादि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन नेमतुल्लाह फरीदी के द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *