आज पटना आएंगे राहुल गांधी, क्या होगी लालू – तेजस्वी से मुलाकात; तय होगा आगे का प्लान

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 18 जनवरी का दिन महागठबंधन के लिए काफी अहम होने वाला है। 18 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। वहीं, दूसरी ओर पटना में आरजेडी की अहम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। वैसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज के पटना दौरे पर सबकी नजर रहेगी। वह बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद सदाकत आश्रम में भी वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दरअसल, इससे पहले राहुल गांधी 23 जून 2023 को पटना में आयोजित विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल होने के लिए पटना आए थे।  उससे पहले लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी कई चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार आए थे। लेकिन, 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद वे पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं। राहुल गांधी के पटना दौरे को लेकर यह सवाल उठ रहा कि क्या इस दौरे में लालू प्रसाद और राहुल गांधी की मुलाकात होगी या नहीं?मालूम हो कि, पिछले कुछ दिनों से कई दल अब विपक्षी दलों के गठबंधन के औचित्य पर ही सवाल उठने लगे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी का आम आदमी पार्टी को ‘समर्थन’ इस मतभेद को और आगे बढ़ाता है।वहीं, तेजस्वी यादव का वह बयान भी सुर्खियों में रहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था। तेजस्वी के बयान के बाद बिहार में इंडिया गठबंधन या महागठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।इधर,  पिछले कुछ दिनों के अंदर इंडिया गठबंधन के भीतर आपसी सहमति देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में चर्चा यह है कि यह गठबंधन अब टूट की कगार पर चलने लगा है। राहुल गांधी पटना आ रहे हैं लेकिन इस यात्रा में लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की मुलाकात की संभावना बहुत कम है, क्योंकि उसी दिन आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। संभव है कि जानबूझकर किसी राजनीति के तहत दोनों कार्यक्रम एक दिन तय किए गए हैं। ऐसा नहीं हो कि दोनों को एक दुसरे के कार्यक्रम के बारे में नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *