छपरा। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नीलाम पत्र वादों और राजस्व न्यायालयों में चल रहे अन्य वादों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक सारण प्रमंडल में नीलाम पत्र के लगभग 3693 वादों के निष्पादन और इन वादों से 50.57 करोड़ रुपये की वसूली पर संतोष व्यक्त करते हुए इसमें और प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वादों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए और बकाया राशि की वसूली में तेजी लाई जाए।
इसके अलावा, राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नोटिस का विधिवत तामिला सुनिश्चित करें और नियमानुसार Body Warrant/Distress Warrant जारी करें। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि संबंधित बैंक और विभागों के अधिकारी बकाया राशि वसूलने के लिए नोटिस तामिला में पूरा सहयोग करेंगे।
प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक के दौरान अधिकारियों से यह भी कहा कि वे सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लागू करें ताकि वित्तीय वसूली की प्रक्रिया में कोई अवरोध न आए और लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके।