दरअसल मुंगेर में केंद्र सरकार द्वारा जमालपुर कारखाना के साथ लगातार किए जा रहे भेदभाव एवं कारखाना में बढ़ते लुट खसोट को लेकर पूर्व रेलवे के जीएम द्वारा नजरअंदाज करने से आहत समाजवादी पार्टी नगर इकाई जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर अध्यक्ष अमर शक्ति एवं जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति के नेतृत्व में स्थानीय जुबली वेल चौक पर रेल मंत्री व जीएम का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान आन्दोलनकारी पूंजीपतियों के दलाल केंद्र सरकार होश में आओ, जमालपुर कारखाने की उपेक्षा बंद करो, विकास के नाम पर झुनझुना थमाना बंद करो, रेल मंत्री मुर्दाबाद, पूर्व रेलवे के जीएम खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम आदि नारे लग रहे थे। वही मौके पर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने कहा कि पूंजीपतियों के दलाल यह केंद्र सरकार कारखाना को निजी हाथों में झोंकने की साजिश कर रही है। और विकास के नाम पर हमे झुनझुना थमाया जा रहा हैं।
सरकार की इस दोहरी नीति के विरुद्ध हम सपाई खामोश नहीं बैठेगे। वहीं जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि कारखाना में अधिकारी और संवेदको के मिली भगत से रेलवे के सामानों की धड़ल्ले से चोरी हो रही है। जिसे लेकर हमारे जिला अध्यक्ष युवा तुर्क नेता पप्पू यादव के द्वारा डबल्यू आर एस थ्री में हुई चोरी को लेकर पूर्व रेलवे के जीएम को दिसंबर में ही पत्र लिखा गया। लेकिन आज तक उस मामले का उद्भेदन नहीं हुआ और अब लिपापोती का खेल जारी है।
और जीएम मुकदर्शक बना है। जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रर्दशन में उपाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता सचिव डबल्यू यादव दिनेश साहू संजय यादव प्रमोद ठाकुर गौरव यादव आशिष कुमार राज कुमार निरज चौरसिया चन्दन साव अशोक शर्मा कुणाल रंजन दिलखुश सिंह सदानंद शर्मा जीवन पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।