गैंगरेप के 02 अन्य आरोपी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार ; अब चौथे की है तलाश


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के भगवानबाजार थाना क्षेत्र में बीते दिन एक युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिन पीड़िता द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 04 युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. जिस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-22/25 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में घटना के मुख्य आरोपी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी ऋषि कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Add

घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं त्वरित अनुसंधान हेतु उनके द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम गठित किया गया. अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अन्य नामजद अभियुक्त ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी गुलशन कुमार राय एवं नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस कांड में संलिप्त शेष 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार एवं नितीश कुमार के खिलाफ भगवान बाजार थाना एवं रेल थाना में आपराधिक मामला पहले से दर्ज है. छापामारी टीम में परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डू, भगवान बाजार थानाध्यक्ष पु०नि० सुभाष कुमार, पु०अ०नि० पूजा गुप्ता, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, पु०अ०नि० साकेत बिहारी एवं बनियापुर थाना से पु०अ०नि० सुमन कुमार शामिल थे.

विदित हो कि बीते दिन इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद एक गैंगरेप की घटना सामने आई, जहां भगवान बाजार थाना अंतर्गत पीएन सिंह कॉलेज के पीछे शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर एवं श्याम चक मोहल्ला निवासी चार युवकों के द्वारा गैंगरेप की घटना कारित की गई थी. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य दो की भी गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *