न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 28 जनवरी को राजग की संयुक्त जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के तैयारी समिति की बैठक जिले के चक्की प्रखंड अंतर्गत चंदा पंचायत के भरियार गॉव में प्रखंड अध्यक्ष छितेश्वर गोंड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे।
सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह तथा ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी प्रिंस बजरंगी ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित इस आवश्यक बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रवि राज, मोहम्मद मुस्तफा, चक्की प्रखंड प्रभारी सिद्धेश्वर चौधरी, इंजीनियर सुरेश कुमार, पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे, पारस गोंड, चंदन गोंड, मदन चौधरी, शिवसागर चौधरी, बाबूधन राम, राकेश चौधरी, शाह मोहम्मद अंसारी समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।