Viral Video : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। चितौड़गढ़ के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दो टीचर अश्लील हरकतें (Principal romance with lady teacher in chittorgarh video) करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है। टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों ही टीचर को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अलग-अलग जगह उपस्थिति देने को कहा गया। ग्रामीणों की मांग के आधार पर तीन सदस्यों की एक जांच कमेटी गठित कर दी गई, जिसकी जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रिंसिपल ने मैडम को कमरे में बुलाकर “मुखमैथुन” करवाया.
घटना चितौड़गढ़ के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है.
अब स्कूलों में “मुखमैथुन” और SEX हो रहे है, पढ़ाई गायब हो रहा है. pic.twitter.com/O0nM2J47UL
— Anika Pandey (@Anika_Pan) January 19, 2025