श्रद्धांजलि सभा में सांसद ने दी श्रद्धांजलि

Chhapra: सारण लोकसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद कार्यालय प्रभारी एवं भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय कमलेश कुमार सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।  जहां आज लोकसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही गमगीन माहौल में कार्यालय प्रभारी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में सारण के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कार्यालय प्रभारी स्वर्गीय कमलेश सिंह को याद करते हुए कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, कमलेश जी मेरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के दिलों में रहते थे, वह रात दिन क्षेत्र एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव जागरूक रहते थे। वे कार्यालय प्रभारी के साथ एक कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता भी थे। उनकी कमी सदैव सारण की जनता के लिए बनी रहेगी। 

पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कमलेश सिंह सदैव सारण के विकास एवं कार्यकर्ताओं की समस्या को लेकर जागरूक रहते थे यह हम इस सबके लिए पारिवारिक क्षति है। पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि कमलेश जी नेक एवं सच्चे इंसान थे 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया। संचालन मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने एवं जिला मंत्री सत्यानंद सिंह ने किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि ई सत्येंद्र कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह सिंह, पूर्व एम एल सी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार, विजय कुमार सिंह, अवध किशोर मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र शाह, शत्रुध्न भक्त, मदन कुमार सिंह, भाजपा नेता कौशल किशोर सिंह, डॉ चरण दास, ममता मिश्रा, शांतनु कुमार, प्रकाश रंजन निकु, अनिल कु सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, समाजसेवी नवीन मुन्नू, नगर पूर्वी अध्यक्ष अनूप यादव, वार्ड पार्षद पप्पू चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह, प्रो कमल किशोर सिंह, उपनिवेश सिंह, पप्पू चौहान, अनूप यादव, चंदन सोनी, पी डी बाबा, आदि थें। जानकारी मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *