न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर गंगा ब्रिज पोस्ट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसाहरा लख के खेखसी गांव के निवासी रमाकांत पांडेय के पुत्र कृष्णा पांडेय 40 वर्ष औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली बांध के समीप अपने परिवार के साथ रहते थे। जो की एक निजी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और छात्रों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे। रविवार की दोपहर कृष्णा पांडेय यूपी से किसी रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गंगा सेतु नए ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची गंगा ब्रिज पोस्ट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने के प्रयास कर रही है।