राजद में अब मोस्ट पावरफुल रोल में तेजस्वी

राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू के बराबर शक्ति से काम करेंगे तेजस्वी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन चुनाव के शेड्यूल पर भी मुहर

पटना।। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संविधान में संशोधन करते हुए लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी के तमाम बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेने को अधिकृत कर दिया गया है.अब लालू के साथ-साथ तेजस्वी यादव को पार्टी से जुड़े सभी बड़े फैसले और साथ ही चुनाव में सिंबल जारी करने का अधिकार भी प्राप्त हो गया है. पूर्व की तरह तेजस्वी यादव ही बिहार में पार्टी और गठबंधन का चेहरा होंगे.

इसके तहत राष्ट्रीय जनता दल के नाम या सिंबल पर किसी तरह का बदलाव अगर होता है तो उसके लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी ही एकमात्र अधिकृत व्यक्ति होंगे. इसका मतलब यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर लालू प्रसाद जो पार्टी के फैसले ले सकते थे वही फैसला अब तेजस्वी यादव भी ले सकेंगे.

बैठक में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव (सत्र – 2025 – 2028) के लिए चुनाव कार्यक्रम भी जारी किया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रामचन्द्र पूर्वे को राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाने सम्बंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. पार्टी का अगला राष्ट्रीय महाधिवेशन पटना में करने का निर्णय लिया गया.

बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने किया. सर्वप्रथम आए प्रतिनिधियों का प्रदेश पार्टी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अस्वस्थता के कारण नहीं आ पाए थे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने सांगठनिक चुनाव के कार्यक्रम को पेश किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.

कब होगा संगठन चुनाव

जिला इकाइयों व जिलों से राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव 31 मई से दो जून के बीच होगा. 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष व पांच जुलाई को पटना में राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.

पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया जिसमें देश की वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और वैदेशिक स्थिति की चर्चा के साथ हीं साम्प्रदायिक और सामाजिक न्याय विरोधी शक्तियों का विरोध करने और अपने पुरखों के विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया. प्रस्ताव में तेजस्वी यादव द्वारा सत्रह महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में किए गये कामों को जनता के बीच ले जाने और उनके द्वारा महिला मान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने के संकल्पों को लोगों के बीच ले जाने का आह्वान किया गया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के महाधिवेशन का निर्णय लिया गया है. काफी कठिन परिस्थितियों में राजद का गठन हुआ था. पार्टी नेताओं को सघन रूप से सदस्य अभियान चलाने के साथ हीं हर बूथ पर कम से कम दो क्रियाशील सदस्य निश्चित रूप से बनाने को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने हर बूथ पर बूथ कमेटी बनाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी में फांकेबाजी नहीं चलेगी। पार्टी के लिए काम करने वालों को हीं पार्टी में जिम्मेदारी दी जाएगी और उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. पार्टी में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि तेजस्वी काफी मेहनत कर रहे हैं. अबतक हजारों किलोमीटर की यात्रा उन्होंने पुरी की है. देखकर खुशी होती है कि जिस समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को लेकर राजद का गठन हुआ था उसे वे आगे बढ़ा रहे हैं.
बैठक में पच्चीस राज्य इकाइयों के अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अलावा विशेष आमंत्रित के रूप पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल थे.

pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *