CHHAPRA DESK – सारण के लिए वरदान है सारण हार्ट केयर अस्पताल. इससे अनेक लोगों को जीवन दान मिलेगा. उक्त बातें सारण सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर डीके ओझा ने सारण हार्ट केयर अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि सारण जिले में हार्ट केयर अस्पताल की नितांत आवश्यकता थी. क्योंकि, इस अस्पताल के नहीं होने के कारण हार्ट अटैक के मरीजों को सीधे पटना रेफर होना पड़ता था और अनेक बार पटना जाते-जाते उनकी मौत हो जाती थी. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर निशु कुमार ने हार्ट केयर अस्पताल की स्थापना कर एक बहुत बड़ा काम किया है. सारण हार्ड केयर अस्पताल, जो कि कैथ लैब से सुसज्जित है, निश्चित तौर पर सारण के लिए लाइफ लाइन साबित होगा. अस्पताल का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. मौके पर तत्कालीन व पूर्व सिविल सर्जन के साथ डॉक्टर इनके जैन डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर बबन कुमार सिंह, डॉ रवि शंकर सिंह, डॉक्टर मकेश्वर चौधरी, डॉक्टर मेजर मधुकर, डॉक्टर आलोक ओझा, डॉ सुस्मिता ओझा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉक्टर बिमला शाही, डॉ राम इकबाल प्रसाद, डॉ राजीव रंजन, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर कल्पना सिंह, भाजपा नेता वरुण प्रकाश, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागनी कुमारी, पिंटू कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
बिहार के गिने-चुने अस्पतालों की तरह यहां कैथ लैब की सुविधा भी है उपलब्ध
उक्त अवसर पर हलचल न्यूज़ से विशेष वार्ता के दौरान प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉक्टर निशु कुमार के द्वारा बताया गया कि वे जब सारण में प्रैक्टिस के लिए आए तो हार्ट अटैक के लगातार मामले उनके पास आते रहे और वैसे मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके द्वारा रेफर किया जाता था. जिसमें अनेक बार पटना जाने के क्रम में उस मरीज की मौत भी हो जाती थी. ऐसी स्थिति में उन्होंने निश्चय किया था कि वह सारण वासियों को हार्ट केयर अस्पताल देंगे, ताकि समय रहते हुए हार्ट अटैक के मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिल सके. जिसको लेकर उनके द्वारा अपने इस अस्पताल में कैथ लैब की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. जिसमें हार्ट अटैक के रोगियों को स्टंट लगाने सहित ऑपरेशन की अन्य सुविधाएं भी समय पर मिल सकेंगी और वैसे मरीजों की जीवन रक्षा हो सकेगी.