सिर्फ 1000 रुपये देकर बुक करें Honda का ये E-Scooter, फुल चार्ज में चलेगा 80Km…

Honda Electric Scooter QC1 : क्या आप भी अपने लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में जो बढ़िया रेंज के साथ-साथ दिखने में भी शानदार हो..तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, यहां आपको होंडा के एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिस कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया…

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने ऑटो एक्सपो 2025 में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी बुकिंग्स भी शुरू कर दी है. ग्राहक केवल 1000 रुपए देकर इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 को बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी फरवरी, 2025 में शुरू होगी…

बता दे की होंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 में 1.5kWh का बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज होने पर 80Km तक चलेगी, यह 1.8kW BLDC मोटर से लैस है और टॉप-स्पीड 50Kmph है. इसकी बैटरी को 330-वॉट चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 6.50 घंटे का समय लगता है, जबकि 0-80% चार्ज होने में 4.30 घंटे का समय लगेगा. एक्स-शोरूम कीमत ₹90,000 है…

फ़ीचर्स में 5-इंच का LCD क्लस्टर, फुल LED लाइटिंग, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फ़ीचस दिए किए गए हैं और 26-लीटर का स्टोरेज मिल जाएगा. इसमें 2 राइडिंग मोड- इको और स्टैंडर्ड दिए गए हैं, सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया है. ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक दी गई है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *