न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्ष के बाद महाविद्यालय परिसर में जिले की पहली सार्वजनिक रूप से महर्षि विश्वामित्र जी की प्रतिमा स्थापित होने जा रहा है यह विद्यार्थी परिषद की बहुप्रतीक्षित मांग के संघर्ष एवं परिणाम के साक्षी है। उक्त बातें सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा।
प्रेसवार्ता के दौरान खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनिश तिवारी ने कहा कि बक्सर जिले के सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न तरह से श्रेय लेते है लेकिन आज तक कोई जन प्रतिनिधि बक्सर जिले के शैक्षणिक समस्याओ को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने का प्रयास नहीं किया और जो कार्य जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए वो कार्य आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कर रहे है। वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र जी के नाम पर यह महाविद्यालय स्थापित हुआ था लेकिन अभी तक प्रतिमा उनका प्रतिमा कही स्थापित नहीं हुआ था। परिषद के तीन पीढ़ी के कार्यकर्ताओ के लगातार संघर्ष के बाद महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में महर्षि विश्वामित्र जी की प्रतिमा का अनावरण 22 जनवरी को होने जा रहा है जिसके साक्षी हम सभी बनेंगे।
प्रेसवार्ता की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने किया जबकि मौके पर जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विराज सिंह, हिमांशु कश्यप, सौरभ चौबे, दुर्गेश पाण्डेय, निर्भय कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।