न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 3 पर सामूहिक अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी महिला बाल विकास परियोजना रंजना कुमारी का आंगनवाड़ी पर उपस्थित सभी सेविकाओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके रस्म को आगे बढ़ाया और उपस्थित सभी लोगों को अन्नप्राशन के बारे में जानकारी देते हुए अपने हाथों से बच्चों को खीर खिलाकर बच्चों और उनकी मां को प्रोत्साहित किया। गांधी फेलो से सचिन ने स्तनपान, टीकाकरण, निमोनिया, प्रसवपूर्व जांच प्रसव पश्चात जांच के बारे में जानकारी भी दी। उपस्थित सभी सेविकाओं और लाभार्थियों ने गीत गाकर इस कार्यक्रम को और भी सुंदर रूप दिया। कार्यक्रम में पिरामल टीम से डीसी DC महेंद्र, एकाउंटेंट उत्तम, महिला पर्यवेक्षिका फूलकुमारी, सेविका, सहायिका एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।