अररिया:पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

प्रतिनिधि,भरगामा.अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से भरगामा थाना क्षेत्र के सुकेला मोड़,जिलेबिया मोड़,खजुरी बाजार,कदम चौक,पिपरा मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी.

बताया गया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने,कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने,वाहन की गति में नियंत्रण रखने,वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ हीं एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही.

इस मौके पर भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है. अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली,लेकिन इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. वाहन जांच अभियान के दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावे अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई राजनारायण यादव,रूपा कुमारी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *