Bajaj CNG Bike EMI Plan : अगर आप भी दुनिया की पहली सीएनजी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. बता दे की भारतीय मार्केट में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 के लॉन्च होते ही बिक्री के मामले में धूम मचा दी थी…..
बजाज की ये सीएनजी बाइक सस्ती होने के साथ ही खूब माइलेज भी देती है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बजाज सीएनजी बाइक के फीचर्स, कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे…
BikeDekho वेबसाइट के मुताबिक, बजाज फ्रीडम 125 बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत Rs.89,997 से शुरू होती है और ऑन-रोड कीमत Rs.1,03,657 तक है. ऐसे में अगर आप ₹10,000 की डाउन पेमेंट करते है तो आपको Rs.93,657 का लोन लेना होगा….
इस लोन को चुकाने के लिए आपको 36 महीन यानी 3 साल के लिए मंथली Rs.3,009 की किस्त भरनी होगी. इस तरह आपको कुल Rs.1,08,324 रुपये चुकाने होंगे. जिसमें ब्याज के रूप में आपको Rs.14,667 देने पड़ेंगे…
बजाज फ्रीडम बाइक में 124.58 cc का दमदार इंजन मिलता है, जो 9.5 PS पावर के साथ ही 9.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आपको कई धांसू फीचर्स जैसे डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट्स और आरामदायक सीटिंग की सुविधाएं मिलती है. यह बाइक 60-65Kmpl का माइलेज देती है, जबकि, पेट्रोल और सीएनजी मिलाकर 330Km तक का माइलेज देते हैं…