बिहार में कोहरे को लेकर मौसम विभाग की तरफ से नया अपडेट दिया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, तखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में कुछ स्थानों में अगले तीन घंटे के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है।इससे पहले मौसम विभाग ने बिहार के 29 जिलों में 20 जनवरी को घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई थी। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार के कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया था।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह कोहरे के समय पूरी सावधानी बरतें। खासकर गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात में बाधा और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यातायात नियमों का पालन करें। तापमान में कमी के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में गर्म कपड़े पहनें और गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें।
Related Posts
26 जनवरी को बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, जान लें क्या होगा रूट?
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिसके बाद परेड और झांकी […]
पटना से श्रीमाता वैष्णो देवी जाना होगा कठिन ! रेलवे ने जम्मू जाने वाली कई ट्रेनों को किया कैंसिल, जानिए वजह
पटना से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी से 4 मार्च तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही जम्मूतवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस […]
अब तलाशी और जब्ती में मनमानी नहीं कर पाएगी बिहार पुलिस, ये निर्देश जारी
बिहार पुलिस किसी परिसर की तलाशी या जब्ती की कार्रवाई में मनमानी नहीं कर पाएगी।भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 105 के तहत पुलिस जब […]