मुजफ्फरपुर के जालान औषधालय सरैयागंज में मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा द्वारा सोमवार को 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मोहित पोद्दार ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच एम्बुलेंस सेवा, मुक्तिरथ सेवा, ऑक्सीजन सेवा, ब्लड-सेवा जैसे अन्य सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहता है।
मौके पर शाखा अध्यक्ष वरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन ढ़ंढारिया, कार्तिक सिंघानिया, रमेश केजरीवाल, गणेश ड्रोलिया, सुमित चामरिया, विवेक अग्रवाल, सूरज जालान, राहुल नाथानी, कृष्णा ड्रोलिया, आकाश कन्दोई, सचिव गोपाल भरतिया, सौरभ शाह आदि मौजूद रहे।