CHHAPRA DESK – 22 जनवरी को छपरा में ब्लैक डे होगा. क्योंकि छपरा शहर सहित सारण जिले के अनेक प्रखंडो में दिनभर बिजली गुल रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए शहरी विद्युत एसडीओ एवं एसडीओ ट्रांसमिशन ने बतलाया कि 22 जनवरी को छपरा शहर स्थित 132 केवीए तेलपा ग्रिड में विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. जिसके कारण सुबह के 10 बजे से शाम 03 बजे तक पावर ग्रिड को शटडाउन किया जाएगा. अभियंताओं ने बताया कि 6 फीडर बंद रहेंगे. जिसमें 33KV सर्किल फीडर, 33KV तेलपा फीडर, 33KV रिविलगंज फीडर, 33KV डोरीगंज फीडर, 33KV प्रभुनाथ नगर एवं 33KV गड़खा फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
सारण जिले के 6 बड़े फीडरों को एक साथ बंद किए जाने के कारण दिनभर उपभोक्ताओं को परेशानी होगी. बता दें कि एक साथ छह बड़े फीडरों को बंद किए जाने के कारण जहां छपरा शहर में पूर्ण रूप से पावर कट होगा. वहीं गड़खा व रिविलगंज फीडर के भी पूर्णतः बंद होने से दर्जनों प्रखंडों की बिजली भी बाधित रहेगी. अतः उक्त सभी फीडर क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता उक्त समय से पहले विद्युत संबंधित अपने कार्यों को निपटा लेंगे. उक्त समय के बाद निर्बाध रूप से बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी. इस बाबत विद्युत एसडीओ ने शहर के सभी उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे लोग विद्युत से संबंधित कार्यों को समय से पूर्व जरूर निपटा लें, ताकि उन्हें अधिक परेशानी नहीं हो.
तेलपा ग्रिड सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस के कारण समय लगभग सुबह के 10 बजे से शाम 03 बजे तक संपूर्ण ग्रिड सब स्टेशन बंद रहेगा, जिसके कारण ग्रिड सब स्टेशन से चलने वाले सभी 33KV फीडर यथा 33KV सर्किल फीडर, 33KV तेलपा फीडर, 33KV रिविलगंज फीडर, 33KV डोरीगंज फीडर, 33KV प्रभुनाथ नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके कारण संपूर्ण नगर परिषद छपरा, डोरीगंज, सदर, रिविलगंज इत्यादि क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है की वे अपने विद्युत संबंधित कार्यों को समय से कर ले.
धन्यवाद !