बिहार पुलिस महकमे से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एसपी ने एक्शन लेते हुए 105 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूर्व के थानों में पदस्थापना के दौरान कांड का प्रभार नहीं सौंप दूसरे थानों में चले गए पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रभार नहीं देने के कारण अनुसंधान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में इन लोगों की वेतन पर रोक लाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि पूर्व के थानों में पदस्थापना के दौरान कांड का प्रभार नहीं सौंप दूसरे थानों में चले गए पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रभार नहीं देने के कारण अनुसंधान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। तत्काल प्रभाव से उन पदाधिकारियों के वेतन की निकासी पर रोक लगा दी गई है। 24 घंटे में प्रभार नहीं देने पर इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, जिले के 104 पुलिस अवर निरीक्षकों का किसी कारणवश दूसरे थाना, एलटीएफ, साइबर थाना अथवा पुलिस केंद्र में स्थानांतरण हो गया है। लेकिन इन पुलिसकर्मियों के पास अनुसंधान लंबित है। ट्रांसफर होने के बावजूद इन अधिकारियों ने संबंधित थाने के दूसरे अधिकारी को केस का प्रभार नहीं सौंपा है। इन अधिकारियों के पास कुल 990 मामले लंबित केस हैं, जिसे लेकर एसपी ने सख्त कदम उठाया है।
उधर, मुजफ्फरपुर में एमवीआइ रंजन गुप्ता पर कार्रवाई तय हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने एमवीआइ पर लगे आरोप को सही माना है। जांच टीम ने एमवीआइ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा की है। वहीं उसके कथित मुंशी सूरज कुमार पर प्राथमिकी का आदेश दिया है। मुंशी पर प्राथमिकी के लिए एडीटीओ राजू कुमार को अधीकृत किया गया है।
104 एएसआई के वेतन पर लगी रोक, मोतिहारी एसपी का बड़ा फैसला
![](https://news.cityx.in/wp-content/uploads/2025/01/image-4-14.jpg)