Darbhanga Dilli More Bus Stand पर अग्नि तांडव, 5 बस जले, अफरा-तफरी, हाहाकार

प्रभाष रंजन, दरभंगा | सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे ने तीन घंटे तक बस स्टैंड परिसर में हड़कंप मचा दिया।

अग्निशमन दल ने किया प्रयास

आग की सूचना मिलते ही मब्बी और सदर थाने की पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। करीब आठ गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पांच बसें जलकर राख

शिवगंगा कंपनी की एक लाइन में खड़ी तीन चालू और दो खराब बसें पूरी तरह जल गईं। यह हादसा यात्रियों और चालकों के लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ।

कारण की जांच जारी

आग लगने के कारणों की छानबीन जारी है। फिलहाल यह प्रारंभिक जानकारी है, और खबर को आगे अपडेट किया जाएगा।

जरूरी सूचना: सुरक्षा के मद्देनजर बस स्टैंड में मौजूद सभी यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *