दरअसल मुंगेर के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के आलोक में मुंगेर जिला परिवहन पदाधिकारी एसके अलबेला ने टीम के साथ बुधवार को सितारिया पेट्रोल पम्प पर मूलभूत सुविधाओं की जांच की। टीम में एमवीआई मो.जमीर के अलावा अन्य कर्मी शामिल थे।
इस दरम्यान पेट्रोल पम्प पर वाहनों में हवा भरने का मशीन खराब पाई गई। शुद्ध पेयजल के लिए लगे वाटर फिल्टर मशीन भी खराब मिला। शौचालय में गंदगी पसरी मिली। निरीक्षण के पश्चात डीटीओ ने विभागीय आदेश से पेट्रोल पम्प संचालक को अवगत कराते हुए सभी तरह की मूलभुत सुविधा सुचारू करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के पश्चात डीटीओ एसके अलबेला ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में पेट्रोल पम्प पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट परिवहन मुख्यालय को भेजी जाएगी। मुख्यालय की ओर से मूलभूत सुविधा की अनदेखी करने वाले पेट्रोल पम्प का लाइसेंस निलंबित अथवा आवंटन रद्द किया जा सकता है।
डीटीओ ने बताया कि मुंगेर जिले में एक्टिव 28 पेट्रोल पम्प में से अब तक 15 पेट्रोल पम्प की जांच की गई है। कई पम्प पर शौचालय और यूरिनल में गंदगी के अलावा सीसीटीवी सहित उपकरण अन्य सुविधाओं की कमी मिली है। सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को विभागीय निर्देश से अवगत कराते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।