CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी डॉक्टर अमन समीर के द्वारा आज मशरक के विभिन्न गांवों में सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर दल बल के साथ जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया. जिसमें मशरक के बंगरा में मंडल कारा मुख्य रूप से शामिल हैं. मौके पर एडीएम सारण, मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार मौजूद रहें. डीएम अमन समीर ने अंचल कार्यालय परिसर में योजनाओं को धरातल पर उतारने में सरकारी भूमि की वस्तु स्थिति की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने मीडिया को बताया गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न प्रयोजनों को लेकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
उन्होंने बताया कि अमनौर में कृषि फार्म हेतु, मढ़ौरा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कार्यालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों, कर्मियों के आवास निर्माण हेतु, शिल्हौड़ी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तरैया में कृषि कॉलेज तथा औद्योगिक क्षेत्र हेतु, मशरक में कारा निर्माण तथा कृषि फार्म हेतु एवं उक्त अंचलों में अवस्थित चीनी मिल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.